Saturday 2 August 2014

Traditional Indian marriage Vs Intercaste Indian marriage

Traditional Indian marriage यानी भारतीय परम्परागत वाली शादी जो की जाति, गोत्र और तमाम नौटंकी वाली आदर्शों पर ढोई जाती है। Intercaste Indian marriage यानी अमर्यादित शादी जिससे परिवार और समाज दूषित होता है। Wow, क्या कमाल की सोच है हमारी।

जितना ढकोसला परंपरागत शादियों में देखने को मिलता उतना और किसी रिवाज़ में नही मिलता। तभी तो दहेज़/विदाई जैसे समस्याओं से परिवारों को जूझना पड़ता है और दुहाई देते फिरेंगे परंपराओं की। एक ही जाती में शादी में करते है लेकिन एक गोत्र नही होना चाहिए तो भाई एक ही जाति में क्या gurantee है की वही गोत्र न हो? क्या आपको अपने पूर्वजों का इतिहास पता है की किस गोत्र से शुरुआत हुई थी? नही! आपको सिर्फ इसलिए पता है क्यूँकी आपको वही बताया गया है। कुल-दोष/जाति-दोष के बहाने न जाने कितने अरमान और ज़िन्दगी दम तोड़ते है इससे किसी को कोई मतलब नहीं क्यूंकि रीति-रिवाज़ और परंपरा इनसे बढ़कर है। और इस परंपरा में status/background/wealth सबसे बड़ी चीज़ होती है।

Intercaste marriage को इसलिए तवज्जो नही दी जाती क्यूँकी यह एक प्रकार की आजादी है जिससे दूरियाँ खत्म हो सकती है, लेकिन यह खत्म हो जाएगी तो जाति-धर्म का बवाल का क्या होगा? If we analyze then we can see that this type of marriage is an intersection of different cultures that generates a dynamic environment for living with contradictions, while working towards an unified and beneficial relationship between the two. पर हमारी तो सभ्यता ही बन गयी है कि किसी को चैन से रहने मत दो। On a blunt note, we're all, to some extent, products of our society which preaches a mindless and conscious prejudice, discrimination and inequality.

आज की तारीख में न कोई परिवार परंपरागत शादियों से चल रही है न तो intercaste शादियों से, फिर भी लोग बदलने को तैयार नहीं। It's really difficult to judge the extent of the particularity for any intercaste marriage. But we people, often focus on the differences and particulars of the 2 people involved, rather than the humanity they both share. यह हमारी धारणा बन गयी है की स्वस्थ समाज के लिए परंपरागत शादियाँ ही ज़रूरी है। लेकिन कोई यह बताएगा मुझे कि एक बगीचे की खूबसूरती कई किस्म के फूलों से बनती है या फिर सिर्फ़ एक किस्म के फूल से? एक ही किस्म की खुशबु सब पसंद करते है या अलग-अलग? फिर अपने ही लोगों और समाज से इतना भेद-भाव क्यूँ है?

I am not condemning traditional marriage but then we need to open up to accept changes. We should consider intercaste marriage as a sign of hope that could lead to an unified and equal society. Intercaste marriage in India could be source of an union on the micro level, affecting society as a whole, but only when it would be carried out with consciousness of the contradictions of our society and everyone in the relationship are allowed to freely release their unique fragrance in a loving environment.

Content: Abhilekh Dwivedi

No comments:

Post a Comment