Tuesday 25 February 2014

Men Vs Women... in Indian Patriarchal Society

Patriarchal Society... a society where only one has all kinds of authority... a typical Indian orthodox society of 21st century... a society which we people have developed, so that we can show the male-dominance and a superiority of one gender over another...

ओह! आप तो नाराज़ हो गए, अच्छा मैंने भारतीय संस्कृति को कोसा इसलिए। फिर तो आप अभी और नाराज़ होंगे, क्यूँकी मुँह पर खरी-खोटी सुनाना भी हमारी संस्कृति के खिलाफ़ है और मैं यही करने वाला हूँ।

In India, there are 2 kinds of life... one which are in Urban India and the other one in भारत (जो सिर्फ़ गाँव में मिलते है- ऐसा यहाँ के बुद्धूजीवी oops बुद्धजीवी लोग कहते है). On Urban side life is messy because everybody is running for their own identity and survival. And, they are never happy. In a family of Urban India, the gender discrimination and inequalities is  still continuing. You might not agree, its ok... but then why its that if a girl go for smoking people lectures but not when a man do the same thing, why only women are condoned...? Why its always women get bullied if they focus on fashion and beauty..? Mind you if they know how to look good and manage themselves, they can manage anything. In an Urban India, girls are still facing objections while taking independent decision in comparison to the male counterpart. Losing of virginity in today's time is pride for Men but its a shame for Women and if somebody comes to know about this, they will label that girl as harlot and she will be ostracized. We all know that even after all kinds of education and modernization, the mindset is still same as what used to be in previous eras...

So shall we consider that this problem is only in Urban India..? चलो ज़रा बुद्धिजीवियों के भारत के तरफ़ रूख करते है। भारत की स्तिथि तो कुछ ऐसी है की मान्यता है, औरतों की दुनिया सिर्फ़ रसोईघर तक है। उनका सिर्फ़ काम है घर में मुफ़्त की नौकरानी वाले काम करना। भारत में आप देख सकते है कि हर फ़ैसला सिर्फ़ उनके पति या पिता और नही तो बड़ा भाई ही ले सकता है। उनको तो पूरी और सही शिक्षा का भी अवसर नही दिया जाता है। तो भाई, यहाँ तो हालत वैसी ही लगी जैसे शहरी भारत में देखा।

Well the concern is not only these 2 sides of life.. major thing is the change in mindset and habits. On one side we say that now men and women are equal, but the facts are quite opposite. Just by giving reservations/quota, the problems are not solved. Don't play the game of double-standard. Why still for property inheritance only women has to go court? क्यूँ किसी विधवा की दोबारा शादी पर लाख बार सोचते है लेकिन पुरुषों को आज़ादी है? क्यूँ हर बार पति के मरने पर उसकी पत्नी को प्रताड़ित किया जाता है लेकिन पत्नी के मृत्यु पर पुरुष से सहानुभूति? देवी-पूजा करते है और घर की औरतों को सम्मान तक नही करते। Why people stare when a girl drives a bike and not when a boy drives the same?

I just feel that we created this society to exploit one section. If we really need equality in our society, we have to change our thoughts towards each other. एक दोहा कहना चाहूँगा अपने समाज के लिए :

"सब समान है सब कहे, समान समझे न कोई।
जो भेद-भाव त्यागे रहे, उपद्रव कैसे करे कोई।।

Its high-time guys... lets be a change and bring a change...!

Content by : Abhilekh Dwivedi

Friday 21 February 2014

Freedom

Freedom...

Its not just a word..because I believe, it means a space which has no boundaries...so its meaning must be something great. Not going by its dictionary meaning and neither speaking about its origination, I would quote what Bertrand Russell had quoted as " Freedom in general may be defined as the absence of obstacles to the realization of desires" ...so true, isn't!

हम जब सोचतें भी है कि क्या है आज़ादी ... तो कितना सुकून सा लगता है... यही है आज़ादी। आप जब मुक्त हो अपनी ज़िन्दगी को अपने तरीके से जीने के लिए, सोचने के लिए, कुछ करने के लिए, एक मुकाम बनाने के लिए...तभी आप आज़ाद हो। कभी गौर से देखिये आसमान में पक्षी कितने खुश रहते है, जहाँ मन करता है वहीँ उड़ते है, बैठते है...लेकिन जैसे ही आप उनको पिंजरे में डालते है उसके तरीके बदल जाते है। इसी से आप समझिये की क्या और कितनी है आज़ादी की अहमियत। ज़िन्दगी का बहुत बड़ा हिस्सा है आज़ादी।

वैसे तो हमारे देश ने सालों पहले आज़ादी हासिल कर ली थी और आज विश्व स्तर पर स्थान बनाने के लिए अभी भी प्रयासरत है। हालाँकि इतने साल आज़ाद होने के बाद भी विकसित देशों में अभी भी शामिल नही हो पाए। भले हमने एक अच्छी पहचान बना ली है लेकिन आज़ाद भारत की नैतिकता दिन-प्रतिदिन गिरती जा रही है। अब आज़ादी का अभिप्राय धूमिल हो गया है। बिना वजह दंगे, प्राकृतिक/सामाजिक/ व्यवस्थाओं का दुरूपयोग और उनको क्षति पहुचाना अब आम हो गया है। अब आज़ादी का मतलब औरतों को बे-आबरू करना और बच्चों के साथ दुष्कर्म करना, धर्म के नाम पर ढोंग कर अपने लोगों को लूटना ही जैसे आज़ादी है।

इस कविता से जानिये बदलते आज़ाद भारत में अब आज़ादी क्या बन गयी है। 

आज़ादी की परिभाषा क्या बताऊँ तुम्हे,
जब कोई भी ग़ुलाम नज़र आया नही।
सुना है सालों पहले देश भी ग़ुलाम था,
मुझे तो आज भी आज़ाद नजर आया नही।
इतिहास में पढ़ा था मैंने ग़ुलामी का पाठ,
पर आज़ादी का पाठ किसीने पढ़ाया नही।
मिलते है रोज़ मुझे जानवर से कई लोग,
अभी तक एक इन्सान नजर आया नही।
मिल तो गयी आज़ादी अपनी मर्ज़ी करने की,
लेकिन अभी इंसानियत निभाना आया नही।
खुद चुनते है कर्णधार फिर कोसते फ़िरते है,
बदलते वक़्त के साथ सोच बदलना आया नही।
मरते है अपने और करते है खुद को बे-आबरू,
क्यूँकी शराफत से जीना कभी आया नही।
करते है दुष्कर्म और निकलते है बेख़ौफ़,
क्यूँकी अभी कानून ख़ुद आज़ाद हो पाया नही।
लड़कर तो बेशक़ मिल गयी है आज़ादी,
बस अपना बनकर रहना अभी आया नही।

खैर....

Going by the above said quote, we can say its one of the basic rights for any living being. But in society, total freedom of any individual infringes on the liberty of other and thus, freedom often comes with boundaries. How much we claim its a form of "live n let live" OR "win/win", it do not go so easily in practical life...! A Freedom is actually very emotive and involves raising of passion and at the same time arguments also.
In India, the freedom is only what has been defined and designed under "Fundamental Rights". Not agree..? Even am not, but then Freedom always has a boundary, something similar like a Wildlife Sanctuary...!

Content by: Abhilekh Dwivedi